टॉप न्यूज़महोबायूपीराज्यलोकल न्यूज़

डम्फर ने महिला मजदूर को मारी टक्कर गंभीर

समीर पठान

डम्फर ने महिला मजदूर को मारी टक्कर गंभीर

घायल अवस्था महिला को जिन्दा देख दवंग ने टायर लीवर मार जान से मारने का किया प्रयास:ग्रामीण का आरोप

*पनवाङी/महोवा*
थाना क्षेत्र के ग्राम हेवतपुर खगारन निवासी एक महिला मजदूर धान के खेत पर मजदूरी कार्य कर रही थी। खेत के वगल से निकले कच्चे रास्ते से निकल रहे वालू से भरे डम्फर ने महिला मजदूर को टक्कर मारी उसकी साङी डम्फर मे फंस गयी जिससे महिला डम्फर के काफी दूर तक घसीटती चली गयी।डम्फर ने काफी आगे वाहन रोका प्रतक्ष दर्शियो का आरोप है कि एक दवंग ने महिला को जिन्दा देख वाहन का टायर लीवर मार हत्या करने का प्रयास किया जिससे महिला और गंभीर हालत को पहुँच गयी । सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक गुलाव त्रिपाठी पुलिस वल के साथ मौके पर पहुँचे और आनन फानन घायल महिला को को सी एच सी भेजा यहाँ डयूटीरत डाक्टर ने महिला का उपचार आरम्भ किया।
वताते चले कि आज दोपहर को ग्राम हेवतपुरा खगारन निवासी शिवरती पत्नी अशोक सिह गाँव के ही खेत पर मजदूरी धान के खेत पर कर रही थी ।खेत की वगल से कच्चा रास्ता निकला हुआ है शिवरती धान के गठ्ठो को खेत के दूसरी पार डाल रही थी दोनो खेतो के वीच से कच्चा रास्ता निकला हुआ है इसी रास्तो से वालू से वाहन तेज रफ्तार से निकलते है शिवरती के कच्चा रास्ता पार करते समय डम्फर ने जोर दार टक्कर मारी और उसकी साङी डम्फर मे लिपट गयी जिससे घायल शिवरती काफी दूर तक घीसटती चली गयी प्रतक्षदर्शियो का आरोप है कि एक दवंग घायल महिला को देखने आया महिला को जिन्दा देख वाहन के टायर लीवर मार जान से मारने का प्रयास किय खेत पर काम कर रहे मजदूरो के शोर मचाने पर दंवग भाग निकला मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी निरीक्षक गुलाव त्रिपाठी के समक्ष एक प्रतक्षदर्शी ग्रामीण ने घायल महिला को टायर लीवर मारने की घटना वता उजागर किया परन्तु प्रभारी निरीक्षक प्रतक्षदर्शी की वात को निराधार मान रहे है। डम्फर घटना स्थल पर पुलिस हिरासत मे समाचार लिखे जाने तक वही खङा था।वही घायल महिला मजदूर के स्वास्थ लाभ के सम्वन्ध मे डयूटीरत डाक्टर का कहना था कि हालत न सम्भली तो रिफर किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!